कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा आज वरिष्ठ अधिवक्ता प्रख्यात समाजसेवी द लायर्स एसोसिएशन के अनेकों बार चुनाव अधिकारी रहे स्व० नियाज अहमद एडवोकेट को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
श्रद्धांजलि सभा में अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने स्वर्गीय नियाज जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि नियाज साहब बहुत ही मेहनती और कर्मठ अधिवक्ता थे उनके जाने से रिक्त स्थान की भरपाई हो पाना संभव नहीं है । अश्वनी आनंद कोषाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन ने कहा कि नियाज जी के दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ा सकते हैं शशिकांत पांडे पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि नियाज साहब जितने मिलनसार थे उससे अधिक नियम और कायदे के पक्के थे । संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि नियाज साहब वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ-साथ प्रख्यात समाजसेवी ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ और विशुद्ध गांधीवादी थे । उनके निधन से हुई क्षति की भरपाई होना संभव नहीं है ।
अंत में सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
प्रमुख रूप से पं० रवीन्द्र शर्मा नरेश त्रिपाठी पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन विनय मिश्रा मनोज द्विवेदी अवध किशोर त्रिपाठी सभी पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन नरेश मिश्रा के0 के0 यादव एस0हसन आदि रहे ।
Leave a Reply