
आज ओम जन सेवा संस्थान की टीम द्वारा आज कानपुर के नौबस्ता चौराहे के पास कच्ची बस्ती में संस्थापक /अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) के नेतृत्व में गरीबो,असहाय व जरूरत मंद को लंच पैकेट, बिस्कुट, कुरकुरे व फल का वितरण किया गया।
छोटे छोटे बच्चें बिस्कुट, कुरकुरे व फल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि ने बताया कि संस्था के द्वारा चार वर्ष से समाज के हित के लिए कार्य कर रही है आज नौबस्ता चौराहा से कुछ दूरी पर कच्ची बस्ती है जिसमें जाकर आज संस्था ने लंच पैकेट व बच्चों को फल, कुरकुरे व बिस्कुट वितरण किया गया, संस्था के द्वारा ब्लड डोनेट कैम्प, गरीबो ,असहाय व जरूरतमंद की मद्दद करना, कोविड का टीकाकरण कैम्प का भी आयोजन कर रही हैं है।इस तरह के कार्य करने से मन मे अपार खुशी व आनन्द मिलता है।
समाज को एक नई दिशा देने की कोशिश की जा रही है।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहरि (सीमा) अनीता श्रीवास्तव सीमा शुक्ला लक्ष्मी गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता पूर्वी दीक्षित खुशी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply