सय्यद आरिफ
कानपुर । राहत इन्दौरी की मौत उनके चाहने वालो के लिए बड़ा सदमा रही हर कोई उनकी मौत से उदास है । उर्दू अदब की एक मशहूर हस्ती जनाब राहत इन्दौरी साहब अब हमारे बीच नही रहे । राहत इन्दौरी की याद में देश के लगभग हर शहर में उनके चाहने वालो ने उन्हें श्रद्दांजलि दी।
राहत इन्दौरी की मौत से उन के चाहने वालो को सदमा लगा है । और उन की याद में जगह-जगह उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है । ऐसे ही श्रदांजलि सभा अपने शहर की आलम मार्किट में भी हुई ।
शहर की बाँसमण्डी स्तिथ आलम मार्केट के लोगो ने राहत इन्दौरी को मोमबत्ती जला कर उन को याद करते हुए खिराज-ऐ-अक़ीदत पेश की । उनके चाहने वालो ने नम आँखों से दी राहत इन्दौरी को श्रद्धांजलि ।
श्रदांजलि सभा में शेरा ने कहा राहत साहब की मौत से दिल ग़मज़दा है राहत के शेर सुनकर दिल को राहत मिलती है इस तरह से राहत साहब की मौत से हम सभी को सदमा लगा हिन्दुस्तान की सरजमीं से राहत को प्यार था ।
इस सभा मे मौजूद महताब आलम ने शायर को याद करते हुए बताया कि एक अज़ीम शख्शियत थे हिन्दुस्तान की पहचान थे राहत इन्दौरी इन के जाने से हिन्दुस्तान में ग़म का माहौल है राहत इंदौरी को चाहने वालो को बहुत याद आए गये । श्रदांजलि सभा में मुख्य रूप से शेरा, महताब आलम, इनायत रसूल,सलमान, फुरकान खान,शमीम अंसारी आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply