कानपुर । कोविड-19 की महामारी से बचने के लिए वैश्य महासंगठन के एक लाख मास्क वितरण महाअभियान के अंतर्गत पांचवा शिवर पंजाब नेशनल बैंक आजाद नगर ब्रांच के संयुक्त तत्वाधान में आजाद नगर में आयोजित किया गया । जिस में क्षेत्रीय लोगों ने,भारी रिक्शे वाले,ठेले वाले,राहगीरों ने मास्क गृहण किए ।
इस अवसर पर एक बात पुनः समझ में आई की आम नागरिकों में मास्क पहनने को लेकर कोई गंभीरता नहीं है ।
इस शिविर में कुल 1200 मास्क वितरित किए गए और साथ में करोना से बचाव के हैंड बिल बांटे गये । राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि12 दिन पहले जब से लाक डाउन खुला है हमारा संकल्प है कि 1 लाख मार्क्स वितरण महाअभियान का लक्ष्य रखा है जिस तरह कोरोना हम सब पर हावी है हम लोगो की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है ।हमको कोरोना महामारी से बचना होगो सामाजिक दूरी,माक्स, सैनिटाइजर,साफ,सफाई खयाल रखे,कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सके । इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक मोहित गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे एवं बढ़-चढ़कर मास्क वितरण किया । कार्यक्रम का संयोजन महासंगठन के सदस्य एवं बैंक के प्रबंधक राकेश गुप्ता और महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने किया। इस अवसर पर महा संगठन की तरफ से नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता,राष्ट्रीय प्रशासक जोयेश किशोर अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे ।
Leave a Reply