कानपुर । कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक विशेष बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड 13 ब्लॉक गोविंद नगर में पादरी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई । बैठक का संचालन उपाध्यक्ष संजय ऑलविन ने प्रार्थना के साथ सभा की शुरुआत की । मसीह समाज के विशेष प्रमुख लोगों के आकस्मिक निधन पर विशेष रुप से यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के महासचिव पादरी अजीत एंड सन एवं मदर टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन वनराज आनंद के आकस्मिक निर्धन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी । उनके शोकीत परिवार जनों व संबंधियों के लिए प्रार्थना की गई । एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने बैठक में आए पादरियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि अजीत एंड सन और बलराज आनंद साईलस आकस्मिक निधन मसीह की बहुत बड़ी क्षति है जिसको कोई पूरा नहीं कर सकता। आगे कहा कि पादरियों को अवगत कराते हुए 21 सितंबर से प्रशासन के द्वारा सभी चर्च को खोलने के लिए 22 बिंदुओं के दिशा निर्देशों का प्रारूप बना कर दिया है इन सभी जल्द पूरा करने का प्रयत्न करेंगे ताकि सभी चर्च खोले जा सके सभा के अंत में सभी ने मिलकर पूरे देश व विश्व के लिए इस महामारी से उभरने के लिए एक अन्य संकटों से बचाने के लिए प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना की।प्रमुख रूप से पादरी जितेंद्र सिंह, पादरी संजय अरविंद, पादरी हन्याय पानी, पादरी अनिल गिलबर्ट पादरी पारसनाथ, सैमुअल कुमार, पादरी सैमुअल जस, रवि कुमार, एबी सिंह मनोज जोजफ, राज स्वामी, राम सिंह हरि सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply