कानपुर । कॉविड 19 के प्रकोप के चलते कानपुर प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हाल को सेनीटाईज करा कर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए प्रेसक्लब में सुमन पुत्री ननकू यादव निवासी ग्राम नरिहा,तहसील डेरापुर, कानपुर देहात,वर्तमान में 34 ख्योरा थाना नवाबगंज द्वारा वार्ता की गई । वार्ता में बताया कि वह 29 जून, 2020 को अपनी छोटी नाबालिग बहन को लेकर डेरापुर स्थित घर गई तो दबंग बीएसएफ का जवान ओमकार यादव के भांजे सचिन यादव अपने एक अज्ञात साथी के साथ घर मे घुस कर और दोनों बहनों को बुरी तरह पीटा तथा छेड़छाड़ की । विरोध करने पर पुलिस हम सबको थाने ले आई । थाने में मुझसे थाना प्रभारी शशि भूषण द्वारा एक लाख रुपये की मांग की और कहा कि बिना पैसे मकान का ताला नहीं खुलवाएंगे । इस बात की शिकायत मुख्य मंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर तथा 1076 पर भी की जा चुकी है । पुलिस पर बीएसएफ ओमकार का दबाव पड़ रहा है । वार्ता में ननकू, राघवेंद्र आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply