कानपुर । ब्राह्मण समाज की हत्या के विरोध में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ रजि. इकाई कानपुर ने जिलाअधिकारी कानपुर नगर द्वारा उतरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा ।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने बताया कि बीते दिनों प्रयागराज के नवाबगंज थाने के अन्तर्गत एक साथ एक ही परिवार के चार लोग मार दिये गये तथा मां विन्ध्यवासिनी के मंदिर के पुजारी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है । प्रदेश के अलग अलग जनपद जैसे हाथरस,लखनऊ,बहराइच जैसी घटनाओं से ब्राह्मण समाज में रोष उत्पन्न हो रहा है ।
उसी के विरोध में यह ज्ञापन इस आशय के साथ आपको प्रेषित किया जाता है कि आप शीघ्र उचित कठोर कदम उठाते हुये दोषियों के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में कार्यवाही अमल में ले आयेंगे जिससे कि प्रदेश भर में विप्रजनों को सुरक्षित महसूस कराया जा सके ।
ज्ञापन देने में संगठन के पं राहुल भरद्वाज,पं देवेन्द्र त्रिवेदी, पं0 ओजस त्रिवेदी,पं0 गौरव पाण्डेय,पं0हरीश त्रिवेदी,पं0 यज्ञकांत शुक्ला,पं0 हिमांशु मिश्रा,पं हर्ष अवस्थी,पं निखिल अवस्थी आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply