एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की बैठक
कानपुर । भारत देश में भष्टाचार बढ़ता जा रहा है उसको रोकने के लिए नवयुवकों को जागरूक करना हमारी एंटी करप्शन का मुख्य उद्देश्य है,रिश्वतखोरी को समाप्त करने के लिए न रिश्वत लेगे न रिश्वत देगे,यह बात एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने परदेवनपुरवा,लाल बंगला के कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कही उन्होंने यह भी कहा कि लाक डाउन के दौरान से कानपुर नगर की टीम लगातार सराहनीय काम कर रही है वह दिन दूर नही जब एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की एक अलग पहचान होगी ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की राष्ट्रीय टीम में फिल्म सिलेब्रिटी गूफी पेटल, रजा मुराद, सुनील शेट्टी, अवतार सिंह गिल,टीवी सिलेब्रिटी व रिटायर्ड जज व पुलिस के अधिकारी काम कर रहे हैं । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि अपने लिये तो दुनिया में हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिए जीया जाये उसका अपना आंनद होता है। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कोराना वायरस से संभले वरना दूसरी लहर आना तय है, हमे लापरवाही नही बरतनी है ।सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना चाहिए व दूसरो को जागरूक करने का काम एंटी करप्शन की टीम को करना चाहिए । संस्था के द्वारा गरीबों,असहाय और जरूरत मंदो की लगातार मदद की जा रही है । भष्टाचार मुक्त नये भारत के निर्माण के लिए नवयुवकों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है,जल्द ही भष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए स्कूल,कालेज में जाकर नवयुवकों को जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा,भष्टाचार भारत छोडो हस्ताक्षर अभियान का हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से साथ मिलकर चलाया जायेगा ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने ओम द्विवेदी,आदित्य सिंह यादव व मानस गुजराल को प्रमाण पत्र देकर टीम को मजबूत करने व भष्टाचार समाप्त करने के लिए नवयुवकों की शक्तिशाली टीम बनाने कार्य किया गया व उनको यह शपथ दिलाई गई है कि भष्टाचार के खिलाफ सभी ईमानदार व्यक्ति को एक मंच के नीचे लाने का दायित्व सौंपा गया।इस समारोह में प्रमुख रूप से दिलीप कुमार मिश्रा,जग महेंद्र अग्रवाल,कमल सिंह यादव,ओम द्विवेदी,सनी जायसवाल,आदित्य सिंह यादव,मानस गुजराल,करन कपूर, पांशु तिवारी,भारत गुजराल आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply