कानपुर । लाल बंगला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चन्द्र नगर,लाल बंगला में 5 दिवसीय रामलीला का भव्य आयोजन किया गया । जगत में सुख,शांति और प्रेम के प्रसार करने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम राम की लीलाओं का मंचन किया गया ।
आज परशुराम व लक्ष्मण संवाद,राम वनगमन,तमसा विश्राम लीला का मंचन किया गया । लक्ष्मण व परशुराम संवाद को देख कर आये अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है । रामविवाह में आये श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया । रधुवर कोमल कमल नयन गीत पर सीता ने राम को वरमाला पहनाया,पूरे भारत वर्ष में जय श्री राम के उदषोस होने लगा। रामलीला में प्रमुख रूप से लाल सिंह तोमर, विधायक इरफान सोलकी,भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान महामंत्री राकेश तिवारी,विधायक सुहैल अंसारी,पार्षद शरद मिश्रा,नमो सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओम द्विवेदी,एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव,डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल,डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,निवर्तमान पार्षद पवन राजपूत ने शिरकत कर भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त किया । लाल बंगला रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि विगत 14 वर्ष से वह रामलीला कराते आ रहे हैं । इस बार लाक डाउन के दौरान परमिशन लेने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा, भगवान राम की महिमा से 5 दिन की रामलीला का आयोजन किया गया है । रोजाना मंच व कुर्सियों को सेनेटाइजर किया जाता है,बिना मास्क के रामलीला मैदान में आने पर रोक लगी है ।
दो गज दूरी व मास्क बहुत जरूरी है । आम जनता को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है विधायक इरफान सोलकी कहा कि हिन्दी है वतन है,हिन्दुस्तान हमारा,हम हिन्दू व मुस्लिम दोनो समुदायों के लोगों इस देश में प्रेम व भाईचारे से रहते आ रहे हैं । हिन्दू जिसे ईश्वर व मुसलमान जिसे अल्लाह के नाम से पुकारता है,लेकिन हम सभी भारत माता की संतान है । हमें आपस में कभी बैर नही रखना चाहिए । इस रामलीला के आयोजन में मुख्य रूप से विजय बहादुर शर्मा,कान्त जायसवाल,बृजेन्द्र तोमर,कामता प्रसाद द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता,दिलीप कुमार मिश्रा,आदित्य त्रिपाठी,अतुल पाण्डेय,बी डी जयसवाल,मीना यादव,गीता सिंह विशेष सहयोग प्रदान किया ।
Leave a Reply