कानपुर । जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर के एक माह कार्यक्रम पर आज पीपीएन इंटर कॉलेज कानपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2020 के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया।इसमें ऑनलाइन छात्रों ने भाग लिया। पीपीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि संचारी रोग के बचाव एवं रोकथाम हेतु प्राथमिकता के आधार पर जनसामान्य को जागरूक करने के लिए व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास के माध्यम से शिक्षक, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बचाव एवं रोकथाम हेतु संदेशों से जागरूक किया । संचारी रोग के अंतर्गत संक्रमण की बीमारी तपेदिक, कोड़, काला अजार, हाथीपाव, हेपेटाइटिस, टाइफाइड, रैबीज, आदि गंभीर बीमारियां आती हैं। दिमागी बुखार इंसेफेलाइटिस से बचाव के तरीके अपनाना चाहिए।यह जानलेवा भी होता है इसमे बच्चे शरीरिक व मानसिक बीमारी का शिकार हो जाते हैं । इसके बचाव के लिए 1-दूषित व गंदे पानी के संपर्क में आने से बचना ।
2- गर्मी के दिनों में बच्चों को धूप में न निकलने देना ।
3- बच्चों को पूरे कपड़े पहनाया जाना,ताकि उनका शरीर ढका रहे ।
4-मच्छरों से बचाव के लिए सामान्य दिनों अथवा बारिश के दिनों में घर के आसपास पानी न जमा होने देना ।
5- घर के आसपास साफ-सफाई रखना।
6- बारिश के मौसम में बच्चों को बेहतर पोषण युक्त खानपान देना ।
7- सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना
8-शौच के बाद हाथ ठीक ढंग से धोना,साफ हाथों से साफ सुथरा भोजन करना जैसी सतर्कताए अपनाकर विषाणुजनित संक्रमण बचने के लिए जनसामान्य को जागरुक करना। संचारी रोग के संबंध में पी पी एन इंटर कॉलेज में ऑनलाइन पोस्टर/ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पोस्टर प्रतियोगिता में नितिन श्रीवास्तव कक्षा 12 प्रथम सुमित शर्मा कक्षा 10 सेकंड व रितिक शर्मा कक्षा 12 तृतीय रहे ।
Leave a Reply