कानपुर । सीजनल आमीनो के सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन, आयु सीमा शिथिलता मुख्यमंत्री के आस्वाशन के बाद भी न होने पर सीजनल अमीनो में रोष व्याप्त है । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की मांगो को पुरा करने के लिए 500 से अधिक मांग पत्र मुख्यमंत्री व अपर मुख्य सचिव राजस्व को भेजे जा चुके हैं लेकिन आज तक भ्रष्टाचार के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुयी । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की उत्तर प्रदेश के सीजनल अमीन व सीजनल अनुसेवक अन्दोलन करते करते थक गये हैं । इसलिए प्रदेश के हजारों सीजनल अमीनो व अनुसेवको ने अपना नेत्र व देह दान करके राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है अगर सरकार फिर भी मांगो को पुरा नहीं करती है तो प्रदेश के सभी सीजनल अमीन व अनुसेवक 15 अगस्त को अपने अपने जिलो में जल समाधी ले लेगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव राजस्व व मुख्यमंत्री की होगी । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार संबेदनहीन हो गयी है । भ्रष्टाचार चरम पर है राजस्व विभाग के विना सुविधा शुल्क के कुछ नहीं होता है अभी समय है सरकार मांगो को पुरा करे ।
Leave a Reply