Nsui का जिगरा भाजपा के गढ़ में फूंका मोदी का पुतला व फोड़ा मटका
कानपूर । भारतीय राष्ट्रीय छात्र सघठन (एन एस यू आई) ने कानपूर मे भाजपा का गढ़ कहने वाला कोतवाली चौराहे पर प्रधान मंत्री का पुतला व100 काले मटके फोड़ कर प्रधान नरेंद्र मोदी के कानपूर आगमन पर नोट बंदी के विरोध मे काले दिवस के रूप मे राष्ट्रीय सचिव एन एस यू आई अभिनव तिवारी के नेरतत्व मे प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि की देश मे लोगों के पास अपने पैसे होने होने के बाद भी पैसे के लिए त्राहि त्राहि मची है जाने कितने लोगों की जान पैसे न मिलने के कारण से चली गई प्रसव तक भी हो गया उस के बाद भी मोदी जी को शर्म नहीं आती है वो चालीस लाख के मंच पर भाषण देने कानपूर आ रहे हैं जिस के विरोध मे आज कल दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है प्रदेश सयोजक मोहम्मद तौहिद ( एडवोकेट ) ने कहा नोट बंदी का सब से बड़ा असर मज़दूर व् किसान व्यापारियों पर पड़ा है आज देश का मज़दूर रोज़गार न मिलने के कारण भूख से मर रहा है मोदी जी ने नोट बन्दी कर के देश के करोड़ों लोगों को रोज़गार छीन कर मारने के लिए छोड़ दिया है प्रदर्शन करने वाले लोगों मे मुख्य रूप से रजत बाजपाई,मयंक, अब्दुल तारिक़, मो अफ़रोज़, आयुष अग्रवाल, पवन यादव सोनू , शिवम चंद आशु पंडित, शिवम वर्मा मो आफाक आदि मौजूद रहे
Leave a Reply