*
मो0 नदीम सिद्दीकी
कानपुर नगर। सिविल लाइंस स्थित यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक 12 अप्रैल 2019 को अंतर विद्यालयी बॉलीबाल प्रतियोगिता के ट्रायल संम्पन्न हुये। जिसमें शहर के कई विद्यालयों ने भाग लिया।
शुरू हुये आई0सी0एस0सी0 नॉर्थ जोन एवं साउथ जोन के ट्रायल में कानपुर महानगर की लगभग एक दर्जन टीमों से लगभग 140 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में स्वराज इण्डिया, डॉ0 वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट, यू0पी0 किराना, सेंट मैरी ऑर्थोडॉक्स, पी0डी0 निगम, मैरी जीजस एजूकेशन सेंटर, एक्मे पब्लिक स्कूल, गुरु हर राय, मदर टेरेसा, सर सैयद आदि विद्यालयों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हडर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य केवी वीन्सेंट व सीलिंग हाउस की प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
यूपीएस की प्रधानाचार्या प्रियंका पैट्रिक ने उपस्थित बच्चों को जीवन मे खेल के महत्व को बताया व गुलाब का फूल देकर सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया।
शानदार प्रदर्शन पर सभी ने तालियाँ बजाकर बच्चों का उत्साह बर्धन किया।
कार्यक्रम में प्रमुखरूप से प्रियंका पैट्रिक, विजय सिंह, सुरभित सिंह सेंगर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply