मो. शोएब
कानपुर । विद्यालयों को सरकार ने 25 जून से खोल दिया है जिस से स्कूल की साफ सफाई और स्कूल को सुंदर बनाया जाए । जिस पे बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने प्रधानध्यापको के साथ बैठक कर के चेतावनी दे चुके है कि अगर 1 जुलाई को स्कूल की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त न हुई तो पूरे स्टाफ पर कार्यवाही होगी । परन्तु सफाई कर्मी स्कूल से नदारद हैं प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरगपुर ने बताया कि 20 जून को खण्ड शिक्षाधिकारी की बैठक के बाद स्कूल लगातार खोल रहे हैं ग्रामप्रधान से सफाई का निवेदन किया उन्होंने दो सफाई कर्मी भेजने की बात की पर सफाई कर्मी द्वारा स्कूल की वॄह्द वरक्षारोपड के कारण हमेशा विद्यालय सफाई से कन्नी काट ली जाती है ग्राम प्रधान द्वारा प्रधान अध्यापक को बताया गया कि सफाई कर्मी की ड्यूटी बी. डी. ओ. साहब ने लगा दी है वो अब नही आएगा। लगातार तीन दिन से टीचर झाड़ू लगा रहे हैं । पतझड़ ,आंधी के कारण कूड़े का अंबार लगा हुआ है । बगल में काम कर रहे मज़दूरों ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर शौचालय को उपयोग कर के बुरी तरह से गन्दा कर दिया है । जिस की6 सफाई स्कूल के प्रधानचार्य मो. शाहिद ने की जब कि जब कि पंचयात राज विभाग तथा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में विद्यालय की सफाई अति आवश्यक है । प्रधानाध्यापक ने बताया की सफाई कर्मी जब बृहद सफाई की आवश्यकता होती है तो वी.आई.पी. ड्यूटी लगा कर नदारद हो जाता है जब परिसर की सफाई हो जाती है तो वापस लौट आते हैं । इस तरह से इस स्कूल के सफाई कर्मी ग्राम प्रधान से मिल कर प्रधान मंत्री के स्वछता अभियान को मुह चिड़ा रहे हैं
प्रधान -9559600895, 7651851183
सफाई कर्मी – 9118499538
प्रधानाध्यपक -9336126253
Leave a Reply