कानपुर । सिविल लाइन स्थित हड्रड हाई स्कूल ने अभिभावकों के दबाव के आगे झुकते हुए 50% फीस माफी की घोषणा कर दी । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं अभिभावकों के सेनापति राकेश मिश्रा का कहना है की जब शिक्षा ऑनलाइन है उस परिस्थिति में भी पचास प्रतिशत शुल्क बहुत अधिक है, लेकिन ऐसे में शहर के निजी विद्यालय जहां अभिभावकों को कोई भी राहत नहीं दे रहे थे ऐसे में उक्त स्कूल का प्रयास सराहनीय है ऑनलाइन शिक्षा का शुल्क राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा मान्य शुल्क पर ही होना चाहिए । वह शुल्क विधिक रुप से मान्य होने के साथ-साथ मानवीय भी है । इसके उपरांत राकेश मिश्रा ने प्रधानाचार्य के वी विंसेट जी को पुष्पगुच्छ देकर शुभकामना दी एवं स्कूल प्रबंध तंत्र से आग्रह किया की ऑनलाइन शिक्षा देने में जो लागत आ रही हो,उसी अनुपात में भविष्य में शुल्क ले तो यह उनका बहुत ही अनुकरणीय कदम होगा । उनके इस कदम से उत्तर प्रदेश के अन्य निजी विद्यालयों को सबक लेने की आवश्यकता है । अभिभावकों के सेनापति राकेश मिश्रा जिस पर उनके द्वारा कहा गया कि जिन बच्चों के नाम स्कूलों से काट दिए गए हैं या स्कूलों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा से बाधित किया गया है वह अपने प्रार्थना पत्र को संबंधित नंबर पर व्हाट्सएप करें जिससे कि संबंधित विभाग व जिले के जिलाधिकारी को अवगत कराया जा सके । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा, नवीन अग्रवाल, प्रभात नागेंद्र त्रिवेदी, लव गुप्ता,दीपू नागवंशी, विवेक हिंदू विवेक दुबे जितेन गुप्ता पोपी, मोहम्मद अतहर दीप्ति वर्मा पल्लवी शकुंतला भगवान देई, भगवानदीनमोहम्मद हसीब, रिजवान अंसारी, सरफराज खान, रियासत अली खान,रवि शुक्ला,अजीत खोटे
शिक्षा का अधिकार कार्यकर्ता राकेश मिश्रा,आदि लोग रहे।
Leave a Reply