
कानपुर । आजादी के अमृत महोत्सव 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति की बयार बह रही है। पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम देखी जा रही है। इस दौरान कानपुर में पत्रकारों की संस्था ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन/आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और शहर के सब से व्यस्त घण्टाघर चौराहे पर झंडा रोहण कर के देश के प्रति अपने प्रेम भावना को उजागर किया। नौबस्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने की झंडा रोहण राष्ट्रीय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नूरुल अनवर नदीम राष्ट्रीय सचिव दीपक पाठक ने किया व सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे घण्टा घर कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष बाल किशन साहू ने की मुख्य अतिथि कानपुर प्रेस क्लब के सरक्षक सरस् बाजपेई , कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित रहे ध्वज रोहण सरस् बाजपाई ने किया झंडा रोहण के बाद राष्ट्र के बाद भारत माता की जय, वन्दे मातरम जैसे देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा ।
सरस बाजपाई ने कहा कि की जिस तरह इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है इस तरह हर साल बनाना चाहिए ताकि देश के बलिदानियो की जानकारी युवा पीढ़ी को हो वही आईरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नूरुल अनवर नदीम ने कहा कि देश की आज़ादी में पत्रकारो का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसको भुलाया नहीं जा सकता है। आज ये हमारा सौभाग्य है कि हमसब आजादी का अम्रत महोत्सव मना रहे है स्वतंत्रता संग्राम में पत्रकारों का योगदान नही भुलाया जा सकता है कानपुर में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी हसरत मोहानी जैसे पत्रकारों/क्रांतिकारियों की कर्म भूमि रही है तो हम सब का दायित्व बनता है कि उन के द्वारा बनाई गई गंगा जमुना तहज़ीब को जिंदा रखें ।
आईरा प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष ने कहा जिस माटी में हम जन्मे हैं, उसकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। जिसके लिए हमें सदैव तैयार रहना चाहिए।
कार्यक्रम संस्था के सभी पदाधिकारी सदस्यों के सात अन्य सेकड़ो पत्रकार मौजूद रहे ।

Leave a Reply