प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी नहीँ समझ रहे लोग
शावेज़ आलम✍✍
कानपुर । भारत सरकार द्वारा दो हफ्ते के लाक डाऊन बढ़ाए जाने के बाद रेड जोन कानपुर मे प्रशासन ने सख्ती और तेज करदी
प्रशासन ने थोक मार्केट मे सोशल डिस्टेंस बनाय रखने क़ी अपील क़ी तथा खरीददार से परमीशन व दुकान जी एस टी क़ी कापी देख कर ही सामान देने क़ी बात कहीं गई फुटकर सामान अपने एरिया मे होम डिलीवरी के माध्यम से लेने क़ो कहा ताकि बाजार मे भीड ना लगे ।
जगह जगह सीo ओo इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज ने फोर्स के साथ रोड पर वाहनो से चल रहे लोगों से पूँछ ताछ कर बिना जरूरत निकले लोगों के चालान किये औऱ लोगो क़ो जागरुक करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया खुफिया एल आई यू अफसर बाजार व मेडिकल स्टोर हर गतिविधियो पर पेनी नजर बनाए दिखे ।
Leave a Reply