
11 अगस्त से 17 अगस्त तक देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम होंगे आयोजित, पुस्तक मेले और रंगोली से होगी शुरूआत
कानपुर । आज़ादी का अमृत महोत्सव यानी स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 11 अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मना रहा है। इस दौरान कानपुर मेट्रो के विभिन्न स्टेशनों और मेट्रो डिपो में प्रत्येक दिन देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसकी शुरूआत मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर पुस्तक मेले से होगी। इसके साथ ही कानपुर मेट्रो के विभिन्न स्टेशनों पर मेट्रो स्टाफ़ एवं कानपुर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली भी बनाई जाएगी।
यूपीएमआरसी एवं रेपर्टवा के सामूहिक प्रयास से 11 अगस्त से पुस्तक मेले का आयोजन आरंभ किया जा रहा है। इस पुस्तक मेले की सबसे विशेष बात होगी देशभक्ति पर आधारित पुस्तकों का विशेष संग्रह, जिन्हें स्टॉल के अंदर प्रमुखता से जगह दिया जाने वाला है। यहां आकर पुस्तक प्रेमी अपने रूचि के अनुरूप विभिन्न विषयों एवं साहित्य की विभिन्न विधाओं जैसे कथा, उपन्यास, कविता संग्रह, निबंध संस्मरण, जीवनी आदि पर आधारित पुस्तकें एक ही छत के नीचे खरीद पाएंगे।
इसके साथ ही पूरे स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान 11 से 17 अगस्त तक सेल्फी विद तिरंगा, म्यूजिकल चेयर, चित्रकला प्रतियोगिता, वंचित बच्चों के लिए मेट्रो राइड, रंगोली, संगीत प्रस्तुती, नुक्कड़ नाटक एवं भारत की स्वतंत्रता क्रांति पर आधारित संगोष्ठी जैसे आयोजन किये जा रहे हैं। इन आयोजनों और प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कानपुर के विकास की प्रतीक कानपुर मेट्रो को विशेष रूप से सजाया जाएगा। 14 और 16 अगस्त को मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर स्कूल के विद्यार्थी स्वतंत्रता आंदोलन के दौर में दी गई कुर्बानीयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगे। 15 अगस्त के दिन देश के महान बलिदानियों की याद में मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर देशभक्ति से ओतप्रोत बैंड प्रस्तुती का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा कि, ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव देश के उन महान वीरों और सेनानियों को याद करने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए निःस्वार्थ भाव से अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। कानपुर मेट्रो ने ऐसे क्रांतिकारियों को प्रेरणास्त्रोत मानकर ही चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन पर टनलिंग करने वाली अपनी दोनों अत्याधुनिक टनल बोरिंग मशीनों का नाम ‘नाना‘ और ‘तात्या‘ रखा है। इन दोनों ही क्रांतिकारियों ने 1857 के स्वाधीनता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। इसी तरह सभी मेट्रो स्टेशनों पर देश की अमूल्य संस्कृति और विरासत को दर्शाते सुंदर आर्टवर्क लगाए गए हैं। कल से आयोजिन होने वाली पुस्तक प्रदर्शनी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्देश्य यात्रियों को विश्व स्तरीय यात्रा मुहैया कराने के साथ ही उनके साथ आज़ादी के 75वें वर्षगांठ के जश्न को साझा करना है।‘‘

Leave a Reply