
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर। रेलवे पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार चल रहे वारंटी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कानपुर नगर के अपर जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट, धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा आदेश और धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की आदेश के तहत गिरफ्तार किया गया है।आफताब (39), पुत्र गुलाम बक्श, शांति नगर, थाना दिवियापुर, जनपद औरैया का निवासी है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे 2 जनवरी 2025 को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक मो. खालिद खान, उपनिरीक्षक शिवबाबू, हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अभय प्रताप सिंह, कांस्टेबल अश्वनी सिंह और कांस्टेबल कुबेश गुप्ता शामिल थे।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस अधीक्षक रेलवे, प्रयागराज अभिषेक यादव के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
Leave a Reply