
शावेज़ आलम
कानपुर के कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस रोड पर स्थित प्रसिद्ध गोल्डी मसाले की दुकान में देर रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर काटकर गल्ले में रखे करीब 5 लाख रुपये की नकदी उड़ा ली। सोमवार सुबह जब दुकान के कर्मचारी पहुंचे तो शटर टूटा देखकर हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी दुकान मालिक सोम गोयनका को दी।
पुलिस जांच में जुटी
दुकान मालिक ने तत्काल कलेक्टरगंज थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसीपी सृष्टि सिंह और फील्ड यूनिट की टीम ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। एसीपी सृष्टि सिंह ने बताया कि, “चोरों ने शटर काटकर चोरी की है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही चोरों का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा।”
व्यापारियों में नाराजगी
चोरी की घटना से स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश है। मौके पर पहुंचे किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवधेश बाजपेई ने पुलिस पर गश्त न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “किराना मंडी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यदि पुलिस ने अपनी गश्त नहीं बढ़ाई तो व्यापार मंडल आंदोलन करेगा।”
उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव ज्ञानेश मिश्रा ने भी घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
व्यापारियों का कहना है कि किराना मंडी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं और पुलिस की गश्त भी न के बराबर है। चोरी की बढ़ती घटनाओं ने व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।
सीसीटीवी फुटेज अहम
फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन फुटेज से चोरों की पहचान की जा सकेगी।
यह वारदात न केवल पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है बल्कि व्यापारियों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है। व्यापार मंडल ने स्पष्ट किया है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
Leave a Reply