
शावेज़ आलम
कानपुर पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोल्डी मसाले नाम से एक दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों ने लाखों रुपये के सामान और नकदी पर हाथ साफ किया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में कलेक्टरगंज थाना पुलिस और सर्विलांस टीम शामिल थीं।टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कानपुर से वाराणसी के रास्ते तीनों आरोपियों – सार्थक वर्मा, रवि कश्यप, और सनी कटियार – को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इन तीनों का आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रहीं हैं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 60,000 नकद, तीन मोबाइल फोन, और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है। तीनों आरोपी कानपुर के निवासी हैं और उन्होंने बड़ी ही शातिराना तरीके से इस घटना को अंजाम दिया था।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
Leave a Reply