*एम एम सिद्दीकी व नदीम सिद्दीकी की खास रिपोर्ट*
*सरकार की विधुत योजनाओ पर बिजली घर अधिकारी लगा रहे है पलीता*
*उपभोक्ताओ का उत्पीड़न विभाग के काट रहे चक्कर*
*#ओवर हेड लाइने उतारी अंधेरे मे परिवारो की ज़िन्दगी*
*जनता त्रस्त अधिशासी अभियंता बिजली घर मस्त*
*#अधिशासी अभियंता बिजली घर की तानाशाही के आगे क्षेत्रीय जनता बेबस*
*#जनप्रतिनिधियो की भी नही सुनते है अधिशासी अभियंता बिजली घर*
*मध्यम वर्गीय जनता के सामने पेश करते है राजरतन जैसे उद्योगपतियो की मिसाल*
*क्षेत्रीय जनता के साथ दुर्व्यवहार और अभृद्र्ता करने से भी पीछे नही हटते है अधिशासी अभियंता बिजली घर*
*बिजली घर अधिशासी अभियंता की तानाशाही के आगे कई परिवार पिछले 10 दिनो से अंधेरे मे रात गुजारने पर मजबूर*
*#विधुत कनेक्शन लेने खुद न जाए वरना आप गवा सकते अपनी जान अथवा धमकी मिलने से ह्रदय गति भी रुक सकती है*
*आवेदन करने वाले लोगो के पते नोट कर विधुत चोरी मे फ़साने की दी जाती है धमकी*
*नियामक आयोग के नियमो की आड़ लेकर नियमो का आईना दिखाने वाले कनेक्शन देने के बजाए उपभोक्ताओ के यहा मार देते है छापा*
*तानाशाह अधिशासी अभियंता बिजली घर रात 3 बजे उतार वा देते है ओवर हेड लाईने*
*#मल्टी स्टोरी मे अगर कनेक्शन लेना हो तो दलाल को दे बीस हज़ार सारे नियम ताक पर रख अधिकारी दे देगे अनुमति*
*#कानपुर: केस्को अधिकारियो के उत्पीड़न से लोगो का बुरा हाल लाईने तो काट दी गई लेकिन मीटर लगवाने के नाम पर लोगो उत्पीड़न किया जा रहा है केस्को विभाग के अधिकारियों की हिटलर शाही के कारण बहुमंजिला इमारत में फ्लैट खरीदना जी का जंजाल बना हुआ है बिना दलाल कनेक्शन मांगने पर उपभोक्ताओं के यहा छपामारी करके लंबा चौड़ा जुर्माना ठोककर उनके खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही कर देना ये केस्को बिजली घर के अधिकारियों की आदत में शुमार होने लगा है बिजली विभाग के उत्पीड़न से लोगो का बुरा हाल है बिना दलाल कनेक्शन मांगने पर लोगो की लाईने काट दी जाती है मीटर लगवाने के नाम पर लगातार लोगो का उत्पीड़न किया जा रहा है दलालो के ज़रिये नाम पता नोट कर उनके घरो मे छापे मारे जा रहे है इस दौरान उन पर दबाव बनाया जा रहा है या दलालो के माध्यम से मीटर लगवाए या फिर चोरी के आरोप मे जेल जाने को तैयार रहे ऐसे मे उपभक्ताओ की मुसीबत बढ़ गई है बहुमंज़िला इमारतो मे इस तरह के उत्पीड़न के केस सबसे ज्यादा है बहुमंज़िला इमारतो मे रहने वाले जब केस्को जाते है तो उनको नियमो का हवाला देकर टरका दिया जाता है वही दूसरी तरफ दलालो के माध्यम से जाने वालो पर कोई नियम नही लागू होता है इस तरह के सैकड़ो मामले है जो केस्को अधिकारियों के उत्पीड़न के शिकार हुए है ।केंद्र व राज्य सरकार की मंशा है की घर घर बिजली कनेक्शन हो और मीटर लगे इसके लिए कई योजनाए लाई गई है लेकिन केस्को अधिकारी बिजली घर सरकार की मंशा को बिना सुविधा शुल्क के पूरा नही होने दे रहे है नियामक आयोग ने बहुमंज़िल इमारतों मे प्रीपेड कनेक्शन लगाने का सर्कुलर भी कुछ दिन पहले जारी किया था इसके तहत बहुमंज़िला इमारतों मे प्रीपेड कनेक्शन आसानी से लगने चाहिए जब की हक़ीक़त कुछ और है बहुमंज़िला इमारतो मे रहने वाले सैकड़ो परिवार मीटर के लिये बिजली घर मे चक्कर लगा रहे है और अधिकारी उनको तमाशा बनाए हुए है बेकनगंज आदि इलाको मे अंडर ग्राउंड लाईने डालने के बाद ओवर हेड लाईने हटा दी गई है ऐसे मे मीटर न लगने पर लोगो को अंधेरे मे जिन्दगी गुज़ारनी पड़ रही है जब लोग केस्को अधिकारियो के पास मीटर लगवाने की बात करने पहुचते है तो इनको इधर से उधर चक्कर लगवाए जाते है आखिर मे खुद के बनाए नियमो का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है ऐसे मे उपभोक्ताओ के पास दलालो की सेवाए लेने के अलावा कोई विकल्प नही बच रहा है ।पीड़ितो का कहना है की दलाल के ज़रिये जाने पर सारे नियम ताक पर रखकर कई जगह मीटर भी लगा दिये गए है । गौर तलब है कुछ अर्से पहले बिजली घर मे एक व्रद्ध महिला ने मीटर की आस मे केस्को अधिकारियो के चक्कर लगाते हुए दम तोड़ दिया था इसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था केस्को एम डी ने बिजली घर अधिशासी अभियंता को निर्देश भी दिये थे की मीटर लगाने मे लापरवाही न बरती जाए लेकिन इसका कोई असर नही हुआ और ना ही उस मृतक व्रद्ध महिला का घर रोशन हुआ*
*हम अपनी अगली रिपोर्ट मे*
*खुलासा करेगे उन इमारतो का जो नियामक आयोग के नियमो की धज्जियां उड़ा कर बिजली घर डिवीज़न ने मोटा सुविधा शुल्क लेकर कनेक्शन प्रदान किये है*
Leave a Reply