हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । प्रकृति का दोहन हमने निर्ममता से कर मानव जाति को समाप्त करने हेतु कोरोना समेत भावी वायरस को पल्लवित और पोषित करने का काम किया है । उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योत इंडिया व गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नशा हटाओ शाकाहार अपनाओ मानव जाति बचाओ अभियान के तहत महाराणा मंदिर रावतपुर कानपुर में आयोजित कोरोना विनाशाय महायज्ञ के समापन सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा आगे जोर देकर कहा कि अब केवल अंतिम उपाय मानव जाति को कोरोना समेत भावी वायरसों से बचने हेतु प्रकृति को संरक्षित ही करना होगा वरना आने वाली पीढ़ियां हमें किताबों में रिसर्च करेंगी, इससे पूर्व को रोना विनाशाय महायज्ञ को विधि-विधान से महंत राम अवतार दास ने संपन्न कराया महंत ने सभी साधकों से कहा कि हम सबको जीवन में 11 पेड़ लगाने हैं और शाकाहारी प्रकृति पूजक बनना होगा l समाजसेवी राकेश चौरसिया ने कहा कि हमारी भोग वादी प्रवृत्ति ने जल ही नहीं बल्कि भू और वायु को भी जहरीला बना दिया ,और तो और रोगों पर दवाइयां बेअसर हो रही हैंl यज्ञ के बाद जोरदार नारे मुन्नालाल ने लगाए , कोरोना वायरस को मिटायेंगे भारतीय जीवनशैली अपनाएंगे जल जंगल और जमीन को बचाएंगे मानव जीवन खुशहाल बनाएंगे ।
योग गुरु ज्योति बाबा ने सभी को शपथ कराने से पूर्व कोरोना वायरस से कैसे बचें और लोगों को भी बचाएं इस पर विस्तार से प्रकाश डाला और नमस्ते भारत कहने और कहलाने का संकल्प भी दिलाया अन्य भाग लेने वाले प्रमुख स्वास्थ्य प्रेमी उमेश शुक्ला,रवि शुक्ला,अजीत,मुन्ना चौरसिया, राकेश चौरसिया,अनिल सैनी इत्यादि लोग रहे।
Leave a Reply