कानपुर 30 जुलाई खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड ने बकरीद पर आवाम से अपील की जिसमें मुख्य है ।
1. कुर्बानी के जानवरों के फोटो, वीडियों सोशल मीडिया पर अपलोड न करें ।
2. कुर्बानी के गोश्त की नुमाईश किसी भी हालात में न करें ।
3. कुर्बानी का गोश्त बांटने में खास ख्याल रखें पूरी तरह पैकिंग करके ही ले जाए ।
4. कुर्बानी जानवरों से निकलने वाली गंदगी को नगर निगम के कंटेनरों-डस्टबिन में ही डाले ।
5. हिंदू मुस्लिम मिली जुली आबादी व संवेदनशील इलाकों में कुर्बानी खुली सड़क, गलियों, मैदानों में न करे ।
6. कुर्बानी करने के बाद साफ-सफाई व खून को सड़़क, मैदान में न बहाएं
7.कुर्बानी के मांस का टुकड़ा इधर उधर न फेंके
8. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या असामाजिक तत्व नज़र आये तो उसकी सूचना अपने क्षेत्र के थाना व चौकी प्रभारी को दे ।
9.सफाईकर्मियों से प्यार-मोहब्बत से पेश आए
10. सबसे अहम कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन खुद भी करे और दूसरे को भी इसका पालन करने के लिए कहे ।
11. जानवरों की कुर्बानी के दौरान मास्क ज़रुर लगाए भीड़ लगाने से बचें ।
12. जिस तरह ईद उल फित्र की नमाज़ अदा की गयी उसी तरह ईद उल अज़हा की नमाज़ भी घरों में अदा करें। 13. हमवतनी के त्यौहारों का पूरा ख्याल रखें
14. कुर्बानी पर कोई प्रतिबंध नही है जिस तरह से परम्परागत ढंग से हमेशा कुर्बानी की जाती है उसी तरह शासन-प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए कुर्बानी का एहतिमाम करें ।
15. कुर्बानी के जानवरों के साथ और चीज़ों की खरीदारी के लिए बाज़ारों में सतर्कता/सावधानी बरते ।
अपील करने में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ मोहम्मद शकील, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ कफील हुसैन, हाफिज़ मोहम्मद सैफ अज़हरी, हाफिज़ हसीब अहमद, हाफिज़ मोहम्मद रेहान, एजाज़ रशीद, मोहम्मद शाहिद, परवेज़ सिद्दीकी, अफज़ाल अहमद आदि मुख्य थे ।
Leave a Reply