कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओ के सम्बंध में प्रतिदिन हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज लाईफट्रान हॉस्पिटल केशवपुरम का निरीक्षण किया गया।कोविड फैसिलिटी में भर्ती मरीजों को कैसा इलाज किया जा रहा है, उसको देखने के लिए सीडीओ, नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी की उपस्थिति में गहनता से निरीक्षण किया गया ।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी निर्देश शासन के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार प्राप्त हुए है,उनका अनुपालन कड़ाई से किया जाये ।किसी भी स्थिति में एक्सपर्ट डाक्टरो की कमी नही होनी चाहिए। राउंड दा क्लॉक डॉक्टर ,नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाये ताकि जो स्टाफ लगा है वह संक्रमित न होने पाए ।उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मूल्यों पर ही मरीजों का इलाज किया जाए ।किसी भी दशा में ओवर बिलिंग नहीं होनी चाहिए,यह सुनिश्चित किया जाए। ताकि कोविड पॉजिटिव मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज में कोई कमी ना हो । निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल मिश्रा उपस्थित रहे ।
Leave a Reply