कानपुर । टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री गुरूजिंदर सिंह के नेरतत्व में टिम्बर व्यापारीयों ने जिलाधकारी को ज्ञापन दिया । गुरूजिंदर सिंह ने ज़िलाधिकारी महोदय से टिम्बर व्यापार/उद्यम जो कि बिल्डिंग मटीरीयल का एक हिस्सा है उसकी लदाई,उतरवाई व थोक सप्लाई की अनुमति के लिए क़हा । चूँकि केन्द्र सरकार के 03मई की गाइड लाइन के अनुरूप ही राज्य सरकार द्वारा देहात व शहर में निर्माण कार्य की छूट व देहात क्षेत्र में दुकाने खोलने की अनुमति दी गयी है जिसमें उन्हें माल की आपूर्ति कानपुर की थोक व्यापारी द्वारा ही सम्भव है । ज्ञापन के दौरान कोषाध्यक्ष अतुल ओमर,कुंदन शर्मा,सुरेश कुमार अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह चावला आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply