डी.एम.के आदेश सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने में व्यापारियों ने दिखाई असमर्था
शहर की सब से बड़ी थोक बाजार व्यापारियों ने किया बंद
इस सम्बंध में व्यापारी नेता मिल चुके है डी.एम. से मौखिक आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक नही मिला लिखित आदेश
कानपुर । आज दिनांक 04/05/2020 को एक्सप्रेस रोड व कलक्टर गंज थोक बाजार को व्यापारी नेताओ द्वारा बन्द करवाया गया चूकि लाक डाउन के चलते दुकाने सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल रहीं थीं परन्तु जिलाधिकारी ने आदेश दुकाने खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया हुआ है
इस सम्बंध में 2 मई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामन्त्री ज्ञानेश मिश्रा व कलक्टर गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मिश्रा के नेर्तत्व में जिलाधिकारी महोदय से मिला था जहाँ पर थोक बाजार सुबह 7 बजे से खुलने की मांग की गई थी जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने इस पर विचार करने की बात का मौखिक आश्वासन दिया था जिस पर व्यापारी नेता सहमत हो गए थे लेकिन शाम तक कोई भी लिखिल आदेश न आने से भ्रम की स्थिति बनी हुई है तथा प्रसासनिक कार्यवाही का भय भी बना हुआ है जिसके चलते जिलाधिकारी महोदय की तरफ से कोई भी लिखित आदेश न आने से व्यापारियों ने आज 04/5/2020 को व्यापारी नेताओ के आह्वान पर अपनी दुकानें बंद रखी । एक्सप्रेस रोड व्यापार के अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने बताया कि 10 बजे शाम 6 बजे तक न दुकान का स्टाफ रूक रहा है न ही कोई पल्ले दार ही मिलता सुबह 10 बजे के बाद प्रशासन सख्ती करने लगता है जिस कारण दुकान पर काम करने वालो को आने जाने में दिक्कते आती है । जब दुकान में काम करने वाले व पल्लेदार ही नही हो गए तो हम लोगो का दुकान खोलने से क्या फायदा एक्सप्रेस रॉड के महामंत्री हाजी इखलाक मिर्ज़ा ने बताया कि जब तक जिलाधिकारी जी की तरफ से सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक दुकाने खुलने का आदेश नहीं आता है जब तक कलक्टर गंज एक्सप्रेस रोड का थोक बाजार बन्द रहेगा
बंदी में शामिल एक्सप्रेसरोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष रोशन गुप्ता महामन्त्री इखलाक मिर्ज़ा,अनुराग साहू,सचिन त्रिवेदी, सुनील मिश्रा,प्रेम गुप्ता,टिम्मी शर्मा,विशाल जायसवाल,छोटू, मो इमरान प्यारे,कलक्टरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मिश्रा आदि लोग शामिल रहे ।
Leave a Reply