● गुजरात की कंपनी अमूल दूध को बढ़ावा देने की कोशिश हटाए जा रहे चट्टे-सपा विधायकों का आरोप
● एसपी पूर्वी और एडीएम सिटी ने धरने से हटाए जाने के लिए की खुशामद
कानपुर । शहर से चट्टे हटाए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई व सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी 5 पार्षदों के साथ मंडलायुक्त से भेट करने की कोशिश की पूर्व सूचना के बावजूद मंडलायुक्त ने विधायक प्रतिनिधि मंडल दल की अपेक्षा की इससे नाराज विधायक पार्षदों व समर्थक धरने पर बैठे गए । विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्नाव बूचड़खाने व अमूल दूध कंपनी से अधिकारियों की सेटिंग है इसलिए भैंस लूट का विरोध किया है । सूचना पाकर एसपी पूर्वी एडीएम सिटी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने धरने खत्म करने व मंडलायुक्त से मिलाने की कोशिश की किंतु विधायकों ने यह कहा की पूर्व सूचना व प्रोटोकॉल के तहत मंडल है उससे मिलने आए थे । लेकिन मंडल ने अनदेखी कर दी यह जनप्रतिनिधियों का एक तरह का अपमान है हमें जेल भेज दो अब हम मुलाकात नहीं करेंगे । दोनों विधायक एसपी पूर्वी की गाड़ी में जाकर बैठ गए बाद में उनको सर्किट हाउस ले जाकर छोड़ दिया गया ।साथ में पार्षद मन्नू रहमान,सपा महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत,अभिषेक गुप्ता मोनू,अमित मेहरोत्रा बब्लू,अर्पित यादव,पूर्व पार्षद हरिओम पांडेय मौजूद रहे ।
Leave a Reply