कानपुर । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजी करण किए जाने का विरोध कर रहे विद्युत संगठनों के सब्र का बांध आज टूट गया।विद्युत संगठनों द्वारा पूर्व में दी गई चेतावनी के बावजूद सरकार द्वारा उस पर कोई ध्यान न दिये जाने से छुब्ध समस्त विद्युत संगठनों ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज से कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया । जिससे आने वाले समय में प्रदेश की जनता के सामने बिजली का संकट उत्पन्न हो सकता है । केस्को अभियंताओं अवर अभियंताओं स्थाई कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों ने अपने सब स्टेशनों में पहुंचकर ताले लगा दिये,और अपने-अपने क्षेत्र से जुलूस निकालकर केस्को मुख्यालय पर जमा हुए,जहां उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की और कहा सार्वजनिक क्षेत्र का निजी करण सरकारी संस्था और संसाधनों की खुली लूट है । विद्युत कर्मचारियों ने सरकार के साथ निजी कंपनियों को चुनौती देते हुए कहा सरकार अपने दोस्तों से कहे वह अपने बिजली की लाइनें खींचे अपने ट्रांसफार्मर और खंभे लगाए,यह जनता का धन है जिसको यह सरकार लूटवाने का काम कर रही है।सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर देवेंद्र अग्रवाल ने कहा निजीकरण किसी भी प्रकार से प्रदेश व जनता के हित में नहीं है। निजी कंपनियां मुनाफे के लिए काम करती हैं,जबकि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बिना भेदभाव के किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति कर रहा है।जबकि निजी कंपनियां ऐसा नहीं करेंगी वह सिर्फ पूंजीपतियों को ही बिजली देंगे प्रदेश की गरीब जनता बिजली के लिए तरसेगी । ऐसा ही कारनामा निजी कंपनियां आगरा वह नोएडा में कर भी रही हैं । उन्होंने आगे कहा 500 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को पावर कारपोरेशन सस्ते दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहा है यही बिजली निजी हाथों में जाने पर लागत के ऊपर 16% मुनाफे के साथ कंपनियां गरीबों किसानों से पैसा वसूल करेंगे,जिससे बिजली महंगी होगी।जो उपभोक्ता आज जितनी बिजली उपयोग करके बिजली का बिल दे रहा है उसमें 20 से 25% की वृद्धि हो जाएगी ।
उन्होंने सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा इस सरकार ने निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के सारे रास्ते खोल दिए हैं।निजी कंपनी किसान गरीब को जो बिजली देगी उसका पैसा पहले सरकार उस कंपनी को दे देगी और 7 साल में जितना भी घाटा होगा उसका उत्तरदायित्व पावर कारपोरेशन को अपने ऊपर लेना होगा,जो सरकार द्वारा अपने दोस्तों को खुली लूट देने का अवसर प्रदान किया गया है।सभा में प्रमुख रूप से इं0 अश्वनी चतुर्वेदी,इं0 देवेंद्र अग्रवाल,इं0 सत्य प्रकाश यादव,इं0 जे पी वासने,इं0 विपिन गंगवार,गौरव दीक्षित,हसमत उल्ला खान,इं0 रमेश चंद्र गौतम,इं0 राजू पासवान आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply