कानपुर । नौबस्ता गल्ला मंडी में मज़दूरों,पल्लेदारों व दलालों को लंच पैकेट,मास्क व भांप मशीन बांटी गई,कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहने रहने के प्रति जागरूक करते हुए दिन में दो बार भांप लेने के लिए प्रेरित भी किया गया । मंडी में पल्लेदारों के भाँप लेने के लिए दस अढतियों की दुकान पर भांप मशीन भी रखी गई कानपुर गल्ला अढ़तिया संघ के प्रधानमंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ नौबस्ता गल्ला मंडी में मज़दूरों, पल्लेदारों व दलालों को 200 लंच पैकेट,100 मास्क व 50 भांप मशीन बांटी गई । मंडी में माइक से भी कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा था । मज़दूरों, पल्लेदारों व दलाल भाइयो को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहने रहने के प्रति जागरूक करते हुए दिन में दो बार भांप लेने के लिए प्रेरित भी किया गया । मंडी में दस अढतियों की दुकान पर भांप मशीन रखवा भी गई और इन दुकानों से मंडी में रहने वाले पल्लेदार भांप ले सकते है।कानपुर गल्ला अढ़तिया संघ के प्रधानमंत्री ज्ञानेश मिश्र ने इस मौके पर कहा कि मंडी में कई आढ़ती व व्यापारी कोरोना से प्रभावित हुए है और कुछ अढतियों के कोरोना से संक्रमित होने से देहावसान भी हुआ है और कई लोग अभी भी प्रभावित है यहां तक कि मंडी समिति के एक कर्मचारी की कोरोना से म्रत्यु के अलावा कुछ कर्मचारी भी कोरोना से अभी भी प्रभावित है और कुछ पल्लेदार भी बुखार से भी पीड़ित थे इसलिए हम सबको अपना बचाव करते हुए काम करना है और सभी को दिन में दो बार भांप भी लेना है ।
संघ के उपाध्यक्ष अजय बाजपेयी ने कहा कि मंडी के पल्लेदारों व मज़दूरों के कच्चे राशन व पके खाने की व्यवस्था मंडी के आढतियों द्वारा लगातार की जाएगी ।
वितरण में प्रमुख रूप से संघ के उपाध्यक्ष अजय बाजपेई, गोपाल शुक्ला, चकरपुर मंडी से पंकज कुशवाहा व जितेंद्र शाक्य और विनोद गुप्ता छाने, राजेंद्र मिश्र,राजेंद्र गुप्ता, जय कुमार शर्मा,आशीष त्रिपाठी, विकास गुप्ता,विनीत गुप्ता,शिव कुमार साहू आदि थे ।
Leave a Reply