कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय की अध्यक्षता मेंआगामी आने वाले त्यौहारो के मद्देनजर आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । नवागंतुक डी आई जी/एस एस पी डाO प्रितिंदर सिंह ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए कहा व्यापार के घाटे की भरपाई की जा सकती लेकिन अगर जीवन दाँव पर लगा तो उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी.बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने व्यापरियों की मांग पर यह निर्णय लिया कि 10 थाना क्षेत्रों में हुए वृहद कन्टेनमेट को आग्रामी बकरीद व रक्षाबंधन के दृष्टिगत रखते हुए बुधवार, बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को सभी थाना क्षेत्रों में समस्त प्रकार की बाजार ,दुकाने /मॉल खोलने का निर्णय लिया गया है । समस्त 10 थाना क्षेत्रों के अलावा जनपद कानपुर नगर के समस्त बाजार /मॉल बुधवार, बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को खोलने का आदेश दिया है। जिनमे जिन क्षेत्रों में ज्यादा केस है उन क्षेत्रो में कन्टेनमेट रहेगा। शनिवार तथा रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी । शुक्रवार तक समस्त बाजार खोले जाने का निर्णय लिया गया है । दुकाने खोलने के साथ सभी दुकानदारो को कोविड प्रोटोकॉल,सोशल डिस्टेंसिग,मास्क,सैनेटाइज का पूर्ण रूप से पालन करना होगा । बैठक में डीआईजी/ एसएसपी डॉ0 प्रीतिंदर सिंह ने कहा की कोविड के दृष्टिगत जो व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है वो सभी की भलाई के लिए है । आपको स्वयं से ही मास्क,सोशल डिस्टेंसिग,साबुन से हाथ धोना आदि का पालन करना है अपने बच्चों तथा बुजुर्गों की सुरक्षा जागरूक नागरिक के हाथ है इस लिए सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। बैठक में उपयुक्त व्यापार कर प्रशासन श्री सुरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु गुप्ता,एसपी ईस्ट राजकुमार ,एसपी वेस्ट अनिल कुमार,सी ओ एल आई यू सूक्ष्म प्रकाश व सहयोगी एल आई यू अफसर संजीव दीक्षित हाजी जाँनिसार तथा व्यापारी जितेन्द्र जायसवाल,दीपक सविता डाO गया प्रसाद शर्मा,मुकुंद मिश्रा,ज्ञानेश मिश्रा महेश मेघानीं, उमंग अग्रवाल,पंकज अरोडा,कपिल सब्बरवाल,विनोद गुप्ता आदि सभी क्षेत्रों के व्यापारी मण्डल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply