कानपुर । आज शहर के समाजसेवी रतीश त्रिवेदी की अध्यक्षता में नरूला गेस्ट हाउस में बच्चो के लिए मेजिक शो का आयोजन किया गया। शो की जानकारी देते हुए रितेश त्रिवेदी ने बताया कि जादू देख बच्चों का मन जीत लिया सौ रुपये के नोट को 500 में 500 के नोट को 2000 पलक झपकते ऐसे बदल दिया मानो 2000 का ही नोट हो बच्चों में उत्साह तो उस समय बढ़ गया। जब जादूगर ने नन्हे उस्ताद तानुष के हाथों से कबूतर उड़ा दिया वही कबूतर नन्हें तानुष की हैट के नीचे निकला तो उपस्थि बच्चों व उनके परिजन अपने हाथों को ताली बजाने से रोक न सकें।ये कार्यक्रम आज नरूला गेस्ट हाउस जी0टी0 रोड में तानुष के कार्यक्रम में आयोजित किया गया सब से मिल कर जादूगर की प्रसंशा की । इस अवसर पर श्रीमती मीना त्रिवेदी, स्मति शेष लक्ष्मीकान्त त्रिवेदी श्रीमती दिव्यानी त्रिवेदी, रतीश त्रिवेदी ,राहुल त्रिवेदी ,रिचा त्रिवेदी, गौरव त्रिवेदी, शिवानी त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply