आज़म महमूद
कानपुर । दिनांक 1/5 2020 को कानपुर के कंगी मोहाल (जुगियाना) पहुंचे शहर काजी मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात करते हुए पथराव की सच्चाई जाने की कोशिश की, खास तौर से क्षेत्र की औरतों ने अपनी आप बीती बताई कहा कि रमजान में रातों का सोना हराम हो गया है पुलिस कभी भी कहीं भी जब चाहती है गिरफ्त करने चली आती है बेकसूरों को गिरफ्तार किया जा रहा है जिस से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है । जिस पर मौके से ही शहर क़ाज़ी साहब ने शहर के डी आ ई जी श्री आनंद देव जी से बात कर सच्चाई से रूबरू कराते हुए बेकसूरों की गिरफ्तारी पर सख्त नाराजगी का इजहार किया । डी आ ई साहब ने कहा कि बेकसूरों को जल्द छोड़ने का प्रबंध करवाता हूं आप परेशान न हों
साथ ही मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी बात शहर के डीआईजी अनंत देव से हुई है इस संबंध में उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि बेकसूरों की गिरफ्तारी नहीं,होगी जिस पर वहां मौजूद सभी लोगों ने कहा कि हम भी इस बात को तैयार हैं लेकिन जो निर्दोष हैं उनको तत्काल छोड़ा जाए जिस पर शहर काजी ने डीआईजी अनंत देव से काफी देर तक के बात कर पूरे प्रकरण पर चर्चा की और कहा कि जो लोग निर्दोष पकड़े जा रहे हैं उनकी जांच करके छोड़ा जाए क्योंकि रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में इस तरह की कार्यवाही से लोगों में गम और गुस्सा है हम दोषियों की पैरवी नहीं कर रहे हैं लेकिन जो लोग निर्दोष हैं उनको तत्काल छोड़ा जाए जिस पर डीआईजी कानपुर अनंत देव ने का है कि हम जांच करा कर कार्रवाई करेंगे कोई भी निर्दोष जेल नहीं जाएगा।
Leave a Reply