कानपुर । शहर के प्राचीन श्री ज्वालेश्वर बाबा के मंदिर प्रांगण मे नववर्ष के उपलक्ष्य मे प्रभु श्री राम का आगमन हुआ।बगांली मोहाल मे स्थित बाबा ज्वालेश्वर भोले नाथ का लगभग 100 वर्ष पुराना मंदिर है जहां नए साल पर क्षेत्रीयो के सहयोग से बाबा का भव्य श्रंगार व सगींतमय सुंदरकांड का आयोजन कराया गया जिसमे भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ करके भगवान भोले नाथ के दर्शन करके अपने आप को भाग्यशाली कहते हुए कहा कि बाबा ज्वालेश्वर सभी पर कृपा बनाए रहते हैं जो भी भक्त बाबा के आगे प्रभु श्री राम का गुणगान करता है उसकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है भक्तों ने बताया कि आगे भी ऐसे दैविक कार्यक्रम होते रहेंगे संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ संपन्न कराने के लिए बाबा ज्वालेश्वर भजन मंडल के माध्यम से संगीत में तरीके से सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ।इस अवसर हरिशंकर, शिवम,अमरजीत, नमन,बुद्धु,छोटू,राजू,उमगं,गोविंद, विष्णु आदि भक्त मौजूद रहे ।
Leave a Reply