कानपुर । वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में फूल बाग , अग्रसेन प्रतिमा पर वैश्य समाज के महानतम पूर्वज महादानी – परम प्रतापी- वैश्य शिरोमणि- महाराज भामाशाह की जयंती हर्षोल्लास के साथ करोना प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए मनाया गयी । वक्ताओं ने कहा की आदि काल से दो पूर्वजों का नाम हमेशा किसी भी दानी और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से रत रहने वाले भारतीय को एक उपमा के स्वरुप मे दी जाती है । या तो उसको दानवीर कर्ण कहा जाता है या उसको समाज का भामाशाह कहा जाता है । भामाशाह की उपाधि सर्वस्व दान करने वाले महादानी प्रतापी और राष्ट्र को सर्वोच्च रखने वाले व्यक्ति के लिए उपमा बन गई है ।
महाराज भामाशाह ने सम्राट महाराणा प्रताप को उस समय मदद करी थी जब उनका राजपाट , उनका समस्त वैभव चला गया था और वह जंगलों में सपरिवार छुपे हुए थे । उस वक्त भामाशाह ने जो बेहद धनाढ्य पृष्ठभूमि से आते थे उन्होंने अपना सर्वस्व बेचकर महाराणा प्रताप को दे दिया जिससे राणा प्रताप के 25000 सैनिकों का 12 साल तक लालन पोषण किया गया और उसके बाद महाराणा प्रताप ने पुनः अपना राज्य और खोया हुआ वैभव प्राप्त किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने घोषणा करी कि अब वैश्य महासंगठन हर साल दिवंगत संदीप गुप्ता जो वैश्य महा संगठन के प्रमुख स्तंभ थे की याद में हर साल भामाशाह सम्मान समाज के किसी ऐसे व्यक्ति को देगा जिसने समाज के लिए एक सीमा से बाहर जाकर सेवाभाव का प्रदर्शन किया । उन्होंने बताया कि इस वर्ष के कई दान वीरों के नाम शॉर्टलिस्ट किए जा चुके हैं और करोना प्रोटोकोल हटते ही बेहद विराट और वैभवशाली ढंग से यह सम्मान दिया जाएगा ।प्रमुख बनिया नेता पवन गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि 500 साल में भारत में जब किसी व्यक्ति ने दान पुण्य और राष्ट्र के लिए सर्वस्व दान किया तो उस व्यक्ति को महाराज भामाशाह जी की उपाधि दी जाती है ।
वक्ताओं ने कहा कि भामाशाह जी आज के युग में एक प्रतीक बन चुके हैं दान के , सेवा के और राष्ट्रप्रेम के और सबसे आवाहन करते हैं हर बनियों को अपील करते हैं कि कभी भी अपने अंदर इस इस महान दानी पूर्वज की भावना को अपने अंदर समाप्त ना होने दें ।यह आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार , सुनील अग्रवाल ,जोयेश किशोर अग्रवाल , अरविंद गुप्ता , सुरेश गुप्ता , सत्य कुमार गुप्ता ,नवीन गुप्ता , विजय गुप्ता , नीरज अग्रहरि , मुकुल साहू , अंकुर गुप्ता , सुशील कुमार गुप्ता ,जय नारायण गुप्ता आदि संगठन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Leave a Reply