*#मानको कि धज्जिया उड़ा कर बनाई जा रही इमारते केडीए सादे हुए है चुप्पी*
*#lशहर मे धड़ल्ले हो रहा अवैध इमारतो का निर्माण*
*#मानको के विपरीत कैसे दिए विधुत कनेक्शन*
*#कानपुर विकास प्राधिकरण ने क्यो नही किया भवन सील*
*#मानको के विपरीत बनी इमारतो मे परिवार नही है सुरक्षित*
*#भूकम्प आने से कभी भी होगा दिल दहलाने वाला हादसा*
एम.एम. सिद्दीकी
कानपुर:शहर मे धड़ल्ले से अवैध इमारतो का निर्माण हो रहा है मानक के विपरीत बन रही इन इमारतो का ना तो नक़्शा पास हो रहा है नाही अन्य ज़रूरी निर्देशो पर अमल हो रहा है घनी आबादी वाले इलाको मे इनकी तादाद लगातार बड़ती जा रही है जब कि केडीए अधिकारी चुप्पी सादे हुए है अधिकारी न तो जाँच करने आते है ना ही इमारतों को सील करने कि कार्रवाई कि जा रही है अधिकारियो के इस रवैये पर सवालिया निशान उठ रहे है। शहर कि घनी बस्तियो मे कई इमारते ऐसे बन कर तैयार हो चुकी है जिनको नक़्शे के विपरीत या बिना नक़्शे के बनाया गया है कई इमारतो को 4 फुट आगे बड़ा के बनाया गया है जिन इमारतो मे चार मंज़िल का नक़्शा पास है उनको छ मंज़िल तैयार कर लिया गया है मनको कि धज्जिया उड़ाते हुए ना तो इसमे अग्नि शमन को लेकर प्रबंध किया गया है ना ही पार्किंग कि व्य्वस्था कि गई है इमरजेंसी होने पर इस तरह के इंतज़ाम भी नही किये गए है कि आप अपनी और अपने परिवार की जान बचा सके भुकम्प से बचाओ के भी कोई सादन नहीं है हद तो यह है इन इमारतो मे बिजली कनेक्शन भी दे दिए जा रहे है इसकी जवाब देही केस्को अधिकारीयो कि माने तो गौर तलब है केडीए मानचित्र के अनुसार जो इमारते पास है उन्हे ही बिजली कनेक्शन देने का प्राविधान है बॉसमंडी चमनगंज मोहदम्मद अली पार्क प्रेम नगर दलेल पुरवा हिरा मन का पुरवा पेच बाग सहित घनी आबादी वाले इलाको मे इनकी बड़ती तादाद का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है पिछले कुछ अरसे मे दर्जनो इमारते बन कर तैयार हो चुकी है और *#जो तैयार हो रही है वह ये है 90/236 इफ्तिखाराबाद पूर्व लेबर अधिकारी मुमताज़ सिद्दीकी के निवास के सामने होज़री कारोबारी किअभी चल रहा अवैध निर्माण 88/455 हुमायूँ बाग़ चमन गंज मनामा हॉस्पिटल के बगल मे बाँसमंडी मे 79/112 के बगल वाली गल्ली मे डब्बू एवं इरफ़ान कि बिल्डिंग का अवैध निर्माण अभी भी चल रहा है
Leave a Reply