अकबर अली
कानपुर । आज 22 सितंबर दिन शनिवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कानपुर शहर के जिम्मेदारों ने वोटर बेदारी रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया कि वोटर बना हर भारती का हक है और उसी जिम्मेदारी को निभाते हुए हम सब को चाहिए कि अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर देखें की आपका नाम वोटर लिस्ट में है भी कि नहीं ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने चुनाव से पूर्व 1 सितंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक प्रोग्राम चला रखा है जिसके तहत पोलिंग स्टेशनों पर बीएलओ बैठ रहे हैं आप सभी लोगों से गुजारिश है कि आप अपना और अपने घर वालों का उन वोटर लिस्ट में नाम देखें नाम ना होने पर अपना और अपने रिश्तेदारों का अपने घर वालों का नाम आवश्यक दर्ज करा ले जिससे आने वाले चुनाव में आप भी वोट देने के हकदार बन सकें।
रैली में मौजूद काजी- ए -शहर कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खान नूरी ने अपने संबोधन में कहा कि वोट देना और अपने वोट का सही इस्तेमाल करना हर भारतीय का हक है जब कोई शख्स वोटर बनता है तो वे अपने आने वाले भविष्य को लेकर भी सोचता है कि वो वोट देकर हिंदुस्तान की जम्हूरियत को मजबूत करें और अपने मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की में अहम रोल अदा कर सके इसी के तहत आज हम सभी शहर के जिम्मेदारों ने वोटर बेदारी रैली निकालकर लोगों को यह संदेश दिया है कि अपने वोट की ताकत को समझे और जो बच्चे 18 साल के हो चुके हो वह अपना नाम पोलिंग स्टेशन पहुंचकर दर्ज कराएं हां यह भी ख्याल रखा जाए कि जो लोग इस दुनिया ए फानी से रुखसत हो चुके हो उनका नाम वोटर लिस्ट से कटवा दें।
इसी क्रम में शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस हादी ने कहा कि वोटर बेदारी रैली का मकसद ज्यादा से ज्यादा नौजवान वोटरों को आगे लाना है , जिससे मुल्क हिंदुस्तान में नौजवान वोटर अपने देश का मुस्तकबिल संवार सकें और भारत को मजबूत लोकतांत्रिक देश की पहचान दुनिया में कायम रह सके ।
इस कार्यक्रम में मौजूद मोहम्मद सुलेमान साहब ने कहा कि हमारे ऊपर तरह-तरह की परेशानियां मुखालिफ ताकतों द्वारा डाली जा रही है और एक सोची-समझी साजिश के तहत वोटर लिस्ट से नाम गायब किए जा रहे हैं हम लोगों को होश में रहने की जरूरत है। नहीं तो हम अपनी तबाही के खुद ही जिम्मेदार होंगे आए दिन नई नई साजिशों के तहत हमको इस जम्हूरि मुल्क हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक व्यवस्था से दूर रखने की साजिश रची जा रही है लेकिन हम अब तक सो रहे हैं। होश में आइए और अपने वोट की ताकत को समझिए और अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर देख लीजिए कहीं ऐसा ना हो जब आप अपना वोट डालने जाएं तो वोटर लिस्ट में आपका नाम ना होने के कारण आपको वोट डालने से महरूम होना पड़े ।।
यह रैली हलीम कॉलेज चौराहे से होते हुए रूपम गरीब नवाज चौराहा, तलाक महल ,मोहम्मदी मस्जिद, यतीम खाना, परेड ,नई सड़क, पेच बाग ,दादा मियां चौराहा होते हुए शहर भर में भ्रमण करती रही और लोगों को जागरूक किया जाता रहा।
रैली में मुख्य रूप से काजी ए शहर कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी, शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी, मोहम्मद सुलेमान,जुबैर अहमद फारुकी(सम्पादक ) ,इफ्तिखार गुफरान अहमद ,चांद , हुसैन, महबूब आलम खान, इशतियाक , निजामी साहब, अब्दुल रज्जाक मंसूरी , मोहम्मद शफी ,बाबू भाई ,मोहम्मद फरीद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और इस रैली के साथ हो रहे वोटर जागरूकता अभियान को कामयाब बनाया।।
Leave a Reply