कानपुर । आज दिनाक 27/06/2020 दिन शनिवार समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव आफताब खान के नेतृत्व में युवजन सभा के कार्यकर्ताओ ने पेट्रोल व डीज़ल की मूल्य व्रद्धि के कारण ट्रांसपोर्टटेशन मेहंगा होने के कारण महँगाई चरम सीमा पे है जिससे देश की जनता को दो जून की रोटी भी नसीब नही है इसी को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ साइकिल चला कर रोष वियक्त किया और केन्द्र सरकार से माँग की बढ़े हुए दामो को जल्द से जल्द घटाया जाऍ ताकि आम आदमी सुचारू रूप से अपना जीवन यापन कर सके साइकिल यात्रा में मुख्य रूप से चाँद वारिस ,शीबू खान ,शकील अहमद ,दिलशाद अहमद ,अरशद बाबू,मो साजिद ,एजाज़ अंसारी ,अयाज़ अहमद,शादाब आलम आदि
Leave a Reply