मो0 नदीम सिद्दीकी के साथ एम एम सिद्दीकी
कानपुर:शहर में दबंगई व पैसो के दम पर अवैध रूप से बन रही इमारतो पर न तो रोक लग पा रही है न तो कोई कारवाई हो पा रही है कुछ दिन पहले उद्योग नगरी टाइम्स ने रूपम चौराहे पर बन रहे अवैध इमारत का मुद्दा उठाया था उसको लेकर काफी हो हल्ला मचा था पूर्व के डी ए सचिव ने संज्ञान मे लेते हुए कारवाई का आश्वासन भी दिया था इस बीच एक माह के ऊपर गुज़र गया कानूनी कारवाई तो दूर अवैध निर्माण रोकने की ज़हमत तक नही उठाई गई चमन गंज पुलिस भी आई लेकिन उसकी भी हिम्मत अवैध निर्माण को रोकने की नही हो सकी पुलिस को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है कुछ लोगो का आरोप है कि पुलिस की साठ गाठ से अवैध निर्माण किया जा रहा है अब तो हाल यह है निर्माणधीन इमारत बन कर तैयार हो चुकी है केडीए के संज्ञान मे लेने के बाद इमारत बनाने मे और तेज़ी आ गई न तो काम रुका न ही निर्माण कार्य पर लगाम लगाई जा सकी अब तो इमारत के बाहर भी अवैध कब्ज़े हो चुके है फुटपाथ के बाहर सड़क का काफी हिस्सा अवैध कब्जेदार के हित मे जा चुका है बताते है कि इमारत का मालिक ही अपनी सुरक्षा के लिये ठेले लगवा रहा है तकि कोई मुसीबत पड़ने पर आस पास के लोग उसके पक्ष मे सामने आ सके ठेलो से प्रतिदिन वसूली भी की जा रही है के डी ए सचिव के पी सिंह का ट्रांसफर होने के बाद पूरा प्रकरण ठन्डे बस्ते मे जा चुका है
इसी तरह की और भी कई इमारते।इदरीस अंसारी की चमन गंज मे मौजूद है जो पुलिस की मिलीभगत से पैसो के दम पर अवैध तरीके से निर्माण की गई है दैनिक उद्योग नगरी के पास इदरीस अंसारी की अवैध निर्माण इमारतों की पूरी लिस्ट मौजूद है यह बात दीगर है कि इन इमारतों पर कोई कार्यवाही नही हो रही है।इसको लेकर मुख्य मंत्री को ट्वीट भी किया जा चूका है लेकिन।प्रशासन की धमक के आगे शासन की भी अनदेखी की जा रही शासन के आदेशो को टोकरी मे डाल दिया जा रहा है वही जब इस प्रकरण की जानकारी के डी ए उपाघ्यक्ष किंजल सिंह को दी गई गई तो उन्होंने जल्द ही कार्यवाही का आशवासन दिया है
अब देखना ये है मामला केडीए उपाध्यक्ष के संज्ञान में आने के बाद कार्यवाही का रूप लेगा या फिर इदरीश अंसारी के नोटों की कड़कड़ाहट से घबराकर ठन्डे बस्ते में घुसेगा ये तो समय जवाब देगा
हम अपनी अगली रिपोर्ट मे इदरीस अंसारी की और भी कई अवैध इमारतो का खुलासा करेगे जो केडीए अधिकारियों व क्षेत्रीय पुलिस की सरपरस्ती में अवैध रूप से बनाई गई है
Leave a Reply