कानपुर । समाज सेवी संस्था वंदना वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में नेत्र शिविर का आयोजन गुजैनी में किया गया । शिविर का उद्घाटन सचिव वंदना सोलंकी ने किया । कार्यक्रम का आयोजन जवाहरलाल रोहतगी के सहयोग से संपन्न हुआ, गरीब असहाय,रिक्शा चालक,ठेला वाले,व्यक्तियों की मदद के लिए नेत्र परिश्रम एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाकर मदद की गई । जिसमें सहयोगी संस्था एम ए पी एस एन जी ओ उपस्थित रही । इस शिविर में 130 लोगों की जांच हुई जिसमें से 10 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए अस्पताल भेजा गया । इस अवसर पर प्रनवीर सिंह,तरन यादव,अमन,प्रमोद सिंह व कमल यादव उपस्थित रहे ।
Leave a Reply