कानपुर । बिल्हौर इंटर कालेज,बिल्हौर और विद्या भवन इंटर कॉलेज,अरौल के वित्त विहीन शिक्षकों की जीविका पर कुठाराघात करने वाले बिल्हौर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य तथा जिला विद्यालय निरीक्षक,कानपुर नगर सतीश कुमार तिवारी के षड्यंत्र के विरुद्ध आयुक्त कानपुर मंडल के प्रतिनिधि अपर आयुक्त राजा राम को ज्ञापन सौंपा ।
उक्त सूचना उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि बिल्हौर इंटर कालेज एवं विद्या भवन इंटर कालेज,अरौल के वित्त विहीन शिक्षकों के उत्पीड़न को लेकर अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में प्रधानाचार्य प्रेमचन्द्र त्रिपाठी द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रवेश लेने से मना करने,बोर्ड परीक्षा एवं पंजीकरण अग्रसारण न करने, फीस न जमा करने,सरेआम वित्तविहीन छात्र/छात्राओं की उपेक्षा करने,दलगत राजनीति कर के प्रबंधतंत्र के विरुद्ध विषवमन करने सम्बन्धी अनेक बिंदु शामिल है । ज्ञापन देने वालो में महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित,प्रबन्धक प्रभाकर श्रीवास्तव तथा वित्तविहीन शिक्षक विशाल,रवींद्र कटियार,पंकज शुक्ला,अरुण ,विवेक,विजय आदि दर्जनों शिक्षक शामिल रहे ।
Leave a Reply