कानपुर । नई सड़क स्थित छोटी ईदगाह के निकट “लुक्का” सैलून का उद्घाटन बीते रविवार को विधायक अमिताभ बाजपाई ने रिबिन काट कर किया । उन्होंने दुकान मालिक मोहम्मद आकिब को शुभकामनाएं दी मो.आकिब ने बताया कि सैलून में नागरिकों को उच्चकोटि की सुविधाएं उचित मूल्यों पर प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा सैलून में कॉस्मेटिक समान ब्रांडेड इस्तेमाल किया जा रहा है । इस अवसर पर मो.अज़ीम रेहान मो.मोहसिन आदि लोग उपस्थित रहें।
Leave a Reply