शाह मोहम्मद
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने वोटर जागरुकता रैली निकाल मुस्लिम नौजवानों से वोटर बनकर अपने अधिकार को पहचाने का पैगाम दिया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप की जागरुकता रैली का नेतृत्व ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड कर रहे थे जिसमें उलेमा ए कराम व समाजसेवी संगठन के लोग शामिल हुये।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी ज़ोहर की नमाज़ के बाद गुलाब घोसी मस्जिद के पास जमा हो रहे थे जिसमेँ उलेमा ए कराम समाजसेवी संगठन के लोग भी वोटर जागरुकता रैली मे शामिल होने लगे। रैली गुलाब घोसी मस्जिद से निकली जो मोहम्मद अली पार्क, शफीयाबाद मस्जिद, अजमेरी चौराहा, गरीब नवाज़ मस्जिद, सर सैय्यद लाईब्रेरी, डा० बेरी चौराहा, कंघी मोहाल, कर्नलगंज व शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाको का भ्रमण करके लोगो को बूथ पर पहुंचकर अपना व अपने परिवार का नाम वोटर लिस्ट मे चेक करने, 18 साल के हो चुके नौजवानों से अपना फार्म नं० 06 भरकर जमा करने की बात करने के साथ-साथ अपने अधिकार को पहचाने की बात कर रहे थे। वोटरो को जागरुक करने के लिए रैली मे शामिल लोग हाथों मे तख्तियां थी जिसमें *वोटर बनने के लिए चले बूथ की ओर, अपने व अपने परिवार का नाम वोटर लिस्ट मे चेक करें, आओं चले बूथ की ओर, 18 साल के नौजवान अपना वोट बनवाने के लिए फार्म भरें, अपने अधिकार को पहचाने वोटर बने, कुछ वक्त निकालकर बूथ पर पहुंचे* आदि स्लोगन लिखे थे।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि चुनाव आयुक्त ने आने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व सितम्बर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक प्रोग्राम चला रखा है जिसमे हर बूथ पर बूथ लेवल आफिसर को ज़िम्मेदारी दी गयी है कि 01 जनवरी 2018 को जिसकी उम्र 18 साल की हो गयी है वह वोटर बनने के लिए फार्म नं० 06, वोटर लिस्ट मे अगर नाम दो जगह है बूथ मे वार्ड मे या विधानसभा मे तो अपना नाम ज़रुर कटवा ले नाम एक बूथ मे ही होना चाहिए इसके लिए फार्म नं० 07, मतदाता सूची मे गल्ती को ठीक कराने और लिस्ट मे फोटो को शामिल कराने के लिए फार्म नं० 08 भरें, एक ही विधानसभा क्षेत्र मे पोलिंग बूथ बदलने के लिए फार्म नं० 8-ए भरने के निर्देश दिये लेकिन बहुत अफसोस की बात है कि सितंबर से चल रहे प्रोग्राम मे अभी तक वोटर बनने के लिए बहुत ही कम लोग बूथ पर जा रहे है हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि लोगों को जागरुक करें नौजवान वोटर अपने मुल्क का मुस्तकबिल सवार सकें और भारत को मज़बूत लोकतांत्रिक देशोँ की पहचान दुनियां मे कायम रहे।
प्रोग्राम मे इखलाक अहमद डेविड, मौलाना अब्दुल रज्ज़ाक, हाफिज़ मोहम्मद कफील, मोहम्मद अनीस, सैय्यद अरशद, मोहम्मद इस्लाम खान, मोहम्मद शादाब, हाजी इश्तियाक निज़मी, इस्लाम खाँ आज़ाद, महबूब आलम खाँ, असद सिद्दीकी, एजाज़ रशीद, मोहम्मद मुफीद, मोहम्मद शरीफ, माबूद खान, मोहम्मद इरफान अशरफी, मुर्तजा अली अंसारी, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद रशीद, अतीक गुड्डू, मोहम्मद इरफान हाशमी, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद शकील, आज़म महमूद, शाह आलम, मोहम्मद रफीक, इमरान खान, मोहम्मद हफीज़, जावेद अहमद, अबरार अहमद, तौफीक रेनू, मोहम्मद अयाज़, शारिक वारसी मुख्य थे।
Leave a Reply