कानपुर । एक्सप्रेस रोड व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रोशन गुप्ता महामन्त्री इखलाक मिर्जा ने साथी पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ब्रम्ह देव राम तिवारी के आदेशानुसार स्वयं ही बारह बजे एक्सप्रेस रोड की दुकानें बन्द कराई और व्यापारियों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। जानकारी देते हुए रोशन गुप्ता ने बताया कि क्यों की दस बजे से छः बजे दुकान खोलने के समय मेँ सभी व्यापारियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। लेवर मज़दूर जो की दूर दूर से आ कर बाज़ारों मेँ काम करता है। जिसको ग्यारह बजे के बाद आवाजाही मेँ भी तमाम दिक्क़तें थीं जिसको ले कर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी कल जिलाधिकारी से उनके निवास पर कल सुबह दस बजे मिल कर एक्सप्रेस रोड कलक्टर गंज और नौबस्ता ग़ल्ला मंडी के दुकान खोलने के समय को सुबह सात से बारह बजे तक करने की माँग की थी दिन मेँ जिलाधिकारी ने स्वयं दोपहर मेँ बाज़ारो मेँ आ कर निरिक्षण किया और एक्सप्रेस रोड कलक्टर गंज नौबस्ता ग़ल्ला मंडी समेत नयागंज का समय भी बदल कर सुबह सात से छह कर दिया।
Leave a Reply