कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के चुनाव में अभिमन्यु गुप्ता को फिर से आम सहमति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।साथ ही संजय बिस्वारी को संगठन का प्रदेश प्रमुख महासचिव चुना गया।उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के दूसरे स्थापना दिवस के मौके पर किदवई नगर में आयोजित संगठन से जुड़े व्यापारियों,दुकानदारों,उद्यमियों व किसानों ने आम सहमति के आधार पर निर्णय लिए।साथ ही तत्काल अंतराष्ट्रीय मूल्यों के अनुसार पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाकर सही रेट पे बेचने की मांग भी एक सुर से उठाई गई।ह्ररप्रीत भाटिया लवली ,अभिलाष द्विवेदी, पारस गुप्ता,मनोज सोनी को प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया।शब्बीर अंसारी,हरिओम शर्मा व मो शाहरुख खलीफा को प्रदेश महासचिव चुना गया।नितिन सिंह,सद्दाम हुसैन,अंकुर गुप्ता,असलम खान,जगजीत सिंह को प्रदेश सचिव।इस मौके पे तीसरी बार निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की संगठन से जुड़े व्यापारियों द्वारा इस सम्मान और विश्वास के लिए वे आभारी रहेंगे और उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के अध्यक्ष के नाते प्रदेश के व्यापारियों की आवाज़ निरन्तर उठाते रहेंगे और व्यापारियों के मान,सम्मान,स्वाभिमान की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सरकार तक संघर्ष करेंगेे।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज व्यापारियों व किसानों का सम्मान केवल अखिलेश यादव के साथ जुड़ने में ही है इसलिए 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनावने का संकल्प भी सभी मौजूद ने लिया है।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की संगठन जटिलता भरी महँगी जीएसटी,सचल दल के सर्वे,छापे,अधिकारियों द्वारा प्रताड़ना, जीएसटी में पेट्रोल डीजल लाने,मंडी शुल्क समाप्ति,ऑनलाइन व्यापार से लेकर एफडीआई जैसी व्यापारी विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करेगा। आज संगठन में ठेले वाले से लेकर फेरी वाले और फल सब्ज़ी बेचने वाले भी सदस्य हैं । चाय, पान,पकौड़ी के ठेले व दुकान वाले भी संगठन के सदस्य हैं । भाजपा में व्यापारी व किसान को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है । भाजपा ने व्यापारियों को कभी कोई राहत नहीं दी उल्टा झूठे दिलासे ही दिए । अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी की इस वर्ष संगठन में बड़ी तादाद में किसान भाई भी जुड़े।किसान भाई भी व्यापारी की श्रेणी में ही आता है इसलिए उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल किसान भाइयों को भी जोड़कर उनकी समस्याओं को जोरदारी से उठाएगा।नवनिर्वाचित प्रदेश प्रमुख महासचिव संजय बिस्वारी ने बताया की पूरे प्रदेश के व्यापारी व किसान आज मौजूद रहे और सबने पूरे प्रदेश में संगठन के मज़बूत प्रचार की बात कही।उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल अखिलेश यादव के लिए काम करेगा । व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने संचालन किया और नगर संगठन मंत्री गौरव बकसारिया ने सब का स्वागत किया।कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने धन्यवाद दिया।
Leave a Reply