कानपुर । अगर मेडिकल स्टोर से बिना पर्चे के दावा लाना हो तो पुलिसकर्मी दर्जनों सवाल करते हैं,और पर्चा होने के बाद भी पुलिस 2/4 सवाल कर ही लेती है,तो अब लॉक डाउन में पुलिस के सवालों से घबराने की जरूरत नही है,अब आप दारू के नाम पे बिना किसी पर्चे व बिना किसी सवाल जवाब के आसानी से कहीं भी आ जा सकते है । जी है आज सरकार और जिलाधिकारी के आदेश से नगर में शराब के ठेके खोल दिए गए हैं जिनके खुलने का समय सुबह 10 से शाम 7 तक है,
अब तक जो शासन और प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए चिल्ला रहा था शराब की दुकान खुलने के बाद अब शासन व प्रशासन कोई फर्क नहीं पड़ता की सोशल डिस्टनसिंग की चाहे जैसे धज्जियां उड़ाई जाये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में आज से शुरू हुए दारू के ठेके पर जम कर भीड़ उमड़ी जिस कारण सोशल डिस्टनसिंग की भी जमकर धज्जिया उड़ाई गई । फ़ोटो में भी देखा जा सकता है किस तरह शराब के ठेकों पे भीड़ इकट्ठा है ना कोई सोशल डिस्टेंसिग नजर आ रही है ना कोई नियम । विदित हो कि कानपुर में कोरोना मरीजो की संख्या में रोज़ाना बढ़त हो रही है । जबकि अमेरिका और इंग्लैंड के सर्वे के अनुसार शराब पीने वाले लोगों को कोरोना संक्रमित होने का ज्यादा खतरा बना रहता है और उनको ठीक होने में भी आम मरीजो से ज्यादा समय लगता है ।
Leave a Reply