कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने आज एक वक्तव्य जारी कर जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से मांग की अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों का मई व जून माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ जबकि हिंदू या मुस्लिम दोनों वर्ग के त्यौहार इसी हफ्ते हैं शासन के भी निर्देश है कि त्योहारों से पहले शिक्षकों का वेतन सुनिश्चित किया जाए लेकिन अद्यतन शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं हुआ है संगठन मांग करता है कि अविलंब शिक्षकों का वेतन दिया जाए अन्यथा संगठन आंदोलन के लिए बाद होगा संगठन के पदाधिकारियों श्रील सुनील बाजपेई रमाकांत कटियार चंद्रभान कटियार सचिव अशोक त्रिपाठी अजय श्रीवास्तव जसजीत कौर नीरजा मिश्रा जसबीर कौर आदि ने संगठन के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी तथा अभिलंब वेतन भुगतान की मांग का समर्थन किया।
Leave a Reply