मंदिरो मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रशासन ने किये भक्तो को निःशुल्क मास्क वितरण
अराजक तत्वो पर रही एल आई यू कीं नजर
शावेज आलम✍✍✍
कानपुर । नागेश्वर मन्दिर नयागंज, आनँदेश्वर मन्दिर परमट, जागेश्वर मन्दिर नवाब गंज, सिद्ध नाथ धाम जाजमऊ आदि सभी मंदिरो मे हजारों श्रध्दालु महिला पुरुष बच्चे मंदिरो मे भोले बाबा के दर्शन के लिए इंतजार करते दिखे । डी आई जी डा प्रीतिदर सिंह ने मंदिरो कीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया मातहतों को सतर्कता के निर्देश दिए । मंदिरो पर एस पी., सी ओ पुलिस फोर्स को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को बताते दिखे । सी ओ एल आई यू ने चेकिंग के दौरान प्रमुख मंदिरो कीं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश दिए । इस मौके पर प्रशासन के लोग महिला पुरषों कीं अलग अलग लाइन लगवा कर अराजक तत्वो पर नजर के साथ एल आई यू के लोग सभी कीं चेकिंग करते दिखे ।मंदिरो मे प्रशासन के द्वारा निशुल्क मास्क वितरण किये गए ।सिविल डिफेंस के बालियटर प्रशासन का भी सहयोग कर रहे थे ।
Leave a Reply