कानपुर । आज पर्यावरण विकास संस्थान के तत्वावधान में कानूनविद, शिक्षाविद, प्रख्यात समर्पित समाजसेवी एवं कानपुर स्नातक खण्ड सीट से लगातार 6 बार विधान परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य रहे स्व.जगेन्द्र स्वरूप जी (बबुआ भइया)की छठवीं पुण्यतिथि उनके समर्थकों द्वारा के-ब्लाक, किदवई नगर में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करके मनायी गयी ।
पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए पर्यावरण विकास संस्थान के संस्थापक एवं संयोजक राकेन्द्र मोहन तिवारी ने कहा जगेन्द्र स्वरूप जी जैसे लोग सदियों में एक बार जन्म लेते हैं और अपने कार्य और व्यवहार से समाज के सभी वर्गों पर अपनी अमिट छाप छोड़कर संसार से जाने के बाद भी लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहते हैं। श्री तिवारी ने आगे कहाकि आज देश में जगेन्द्र स्वरूप जी जैसे लोगों का टोटा हो गया है जिससे मानवीय मूल्यों की रक्षा नहीं हो पा रही जो चिंता का विषय है, जगेन्द्र स्वरूप जी ने अपने जीवन के अंतिम समय तक लोगों की सेवा की है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है । श्री तिवारी ने शासन से मांग की है कि कानपुर महानगर में स्व. जगेन्द्र स्वरूप की आदमकद मूर्ति लगायी जाय जिससे आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा लेकर देश और जनहित में योगदान करते रहें।
पुष्पांजलि सभा में सर्वश्री श्यामदेव सिंह, सिद्धनाथ त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार दीक्षित, एस. एम. तिवारी, मोहम्मद अतहर, रामकृष्ण पाण्डेय, प्रेमसागर, शैलेश मिश्र, रामबाबू एवं विशाल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply