मो0 नदीम सिद्दीकी…………..
कानपुर थाना रेलबाजार अंतर्गत फेथफुल गंज निवासी फिरोज नामक युवक को हत्या के इरादे से बुरी तरह जख्मी करके फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को रेलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पिछले कई दिनों से फरार चल रहे तीनो लोग पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए थे जिसे रेलबाजार प्रभारी दधिबल तिवारी द्वारा गठित टीम ने बड़ी ही सूझ बूझ व अथक प्रयास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो अगस्त शनिवार नशे की हालत में फिरोज नामक युवक का किसी बात को लेकर अपने मित्रों पहाड़ी मनोज व दिलीप से झगड़ा हो गया था जिसे क्षेत्रीय लोगो ने बीच मे पड़कर सुलझा दिया था सूत्र बताते है कि अपराधी प्रव्रत्ति के दिलीप ने आग में घी डालने का काम करते हुए दोनों मित्रो को उकसाते हुए फिरोज को सबक सिखाने के लिए ज़ोर दिया नशे में होने के कारण उन लोगो ने भी हा कर दी फिर क्या था प्लानिंग के तहत फिरोज को बहला फुसलाकर दोस्ती का हवाला देकर पहले उसे शराब पिलाई फिर उसे लोको के सुनसान पड़े इलाके में ले जाकर हत्या के इरादे से फिरोज पर गुम्मा ईंट पत्थर से हमला बोल दिया फिरोज को म्रत समझकर तीनो वहां से फरार हो गए
सुबह जब क्षेत्रीय लोगो ने फिरोज को मरणासन्न हालत में देखा तो डायल 100 को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को हैलट में पहुचाया फिरोज पर हमले की खबर क्षेत्र में फैलते ही तीनो अभियुक्त फरार हो गए मामले को गम्भीरता से लेते हुए रेलबाजार पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी कई जगहों पर दबिशें दी गई काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गिरफ्तार किए अभियुक्तों में दिलीप अपराधी शातिर किस्म का व्यक्ति है उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है उसने एक महिला की ईंटो से कुचलकर हत्या कर दी थी अभियुक्तों की निशान देही पर खून से सने ईट के टुकड़ों को बरामद कर लिया गया है
Leave a Reply